top header advertisement
Home - उज्जैन << डाॅ. हेडगेवार व्याख्यानमाला आज से

डाॅ. हेडगेवार व्याख्यानमाला आज से


 
नागपुर की डाॅ. लीना गहाड़े ‘मेरा राष्ट्र-मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर देंगी व्याख्यान 
उज्जैन। 33वीं डाॅ. हेडगेवार व्याख्यानमाला आज 21 अप्रैल से प्रारंभ होगी। प्रति रात्रि 8.15 बजे प्रारंभ होने वाली इस व्याख्यानमाला में आज प्रथम दिन नागपुर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय की डाॅ. लीना गहाड़े ‘मेरा राष्ट्र-मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगी। आज के व्याख्यान की अध्यक्षता नगर की प्रसिध्द वरिष्ठ महिला चिकित्सक डाॅ. सपना बुंदीवाल करेंगी। समिति के सचिव राजेश पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम ठीक रात्रि 8.15 बजे प्रारंभ होगा। व्याख्यान में सभी जाति वर्ग, पंथ के बंधु भगिनी आमंत्रित हैं। व्याख्यान भारत माता मंदिर महाकालेश्वर भक्त निवास महाकाल मंदिर के पास होगा। 

Leave a reply