top header advertisement
Home - उज्जैन << संस्कार शिविर में लिया संकल्प ‘जो सीखा उसे जीवन का अंग बनाएंगे’

संस्कार शिविर में लिया संकल्प ‘जो सीखा उसे जीवन का अंग बनाएंगे’



उज्जैन। अखिल विश्व गायत्री परिवार उज्जैन के संस्कृति संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा विद्या विहार विद्यालय शंकरपुर में पांच दिवसीय विद्यार्थी संस्कार शिविर शनिवार को संपन्न हो गया।
मुख्य अतिथि मनीषा मिश्रा जिला परियोजना समन्वयक बालिका शिक्षा ने बच्चों को शिविर के दौरान सिखाई गई बातों को जीवन में अपनाने का संकल्प दिलाया। समापन समारोह की विशेष अतिथि विद्या शर्मा और उर्मिला जोशी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो अच्छी बातें आप लोगों को इस छोटी उमर में सीखने को मिल गईं हैं वह हमें बड़ी उम्र तक नहीं मिली थीं। बच्चों ने अतिथियों को शिविर के अनुभवों के बारे में बताया कि यहाँ सीखे सद्गुणों को हमने अपनान शुरू कर दिया है। हमने सुबह उठकर माता पिता के चरण स्पर्श शुरु कर दिया है। संयोजिका नीति टंडन ने बताया कि शिविर में करीब 12 विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। पढ़ाई के अलावा उनकी अन्य योग्यता जैसे गायन, कविता, नृत्य, खेल, वक्तव्य शैली, लोक व्यवहार आदि को निखारने का प्रयास किया।

Leave a reply