top header advertisement
Home - उज्जैन << 11 मुखी हनुमान मंदिर पर लगा लड्डूओं का भोग

11 मुखी हनुमान मंदिर पर लगा लड्डूओं का भोग


 
हनुमान जन्मोत्सव पर हुई महाआरती, हवन पूजन के साथ की बाबा की भक्ति
उज्जैन। गयाकोटा के समीप स्थित 11 मुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 लड्डूओं का भोग लगाया गया। हवन पूजन के साथ महाआरती का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रध्दालु शामिल हुए। 
रवि राय, हरिसिंह यादव एवं दिनेश पंड्या के अनुसार नेपाली बाबा, महामंडलेश्वर महावीरदास महाराज के सानिध्य में हुए इस अयोजन में 11 मुखी हनुमान मंदिर पर हवन पूजन, महाआरती एवं 21 सो लड्डू का भोग लगाया गया। बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा चारों ओर विद्युत सज्जा की गई। इस दौरान शांतिलाल पोरवाल, हरनामसिंह यादव, जानकीलाल परमार, राजेश गर्ग सहित हजारों श्रध्दालुओं ने बाबा के दर्शनलाभ लिये। 

Leave a reply