पालकी में विराजित होकर बाल हनुमान ने किया नगर भ्रमण, भक्तों ने बरसाए फूल
बाबा बाल हनुमान मंदिर से निकला भव्य चल समारोह-तीन आकर्षक झांकियों ने मोहा मन, तोपखाना में मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
उज्जैन। हनुमान जन्मोत्सव के प्रसंग पर शुक्रवार शाम 7 बजे महाकाल परिसर स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर से भव्य चल समारोह निकाला गया। मंदिर में बाबा की रजत प्रतिमा को पालकी में विराजमान कर पूजन किया गया और ढोल नगाड़ों, बैंड बाजे की धुन पर जयघोष करते हुए भक्तों ने पालकी निकाली। जुलूस में हाथी, घोड़े, बग्घी, ध्वज निशान सहित तीन झिलमिलाती झांकियों का कारवां शामिल रहा।
मंदिर के पुजारी पं. सुलभ शांतुगुरू महाराज के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के तहत शुक्रवार सुबह बाबा की जन्म आरती हुई तथा 51 किलो नुकती प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर में अखंड रामायण की पूर्णाहुति हुई। वहीं शाम को महाआरती पश्चात बाबा को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण पर भव्य चल समारोह के रूप में निकाला गया। लोकसभा भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, कांग्रेस नेता गोपाल यादव, सुल्तान लाला, योगेश शर्मा, बंटी भदौरिया, प्रवीण ठाकुर, प्रहलाद दाढ़, अंजनेश शर्मा, हस्तीमल नाहर, गोपाल पाटोदिया, अभय जैन, सौरभ शर्मा, अंकित चोपड़ा, मनोहर दुबे, बसंत खत्री सहित बाबा के सैकड़ों भक्तों ने पालकी पूजन किया। बैंड बाजे, घोड़े, बग्गी, हाथी सहित झिलमिलाती झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया। झांकियों में काकभुसुंडी वृक्ष के नीचे बैठ कर गरूड़जी, शिवजी, साधु संत, पक्षियों को राम कथा सुनाते नजर आये वहीं दूसरी झांकी में माता अंजनी के द्वारा राजा को रक्षा का वचन देने पर हनुमानजी का रामजी से युध्द तीसरी झांकी में बाबा बाल हनुमान की प्रतिकृति की झांकी जिसमें मंडली सुंदरकांड पाठ करते चली। बाबा बाल हनुमान मंदिर से निकले चल समारोह में सांप्रदायिक सौहार्द्र का रंग भी देखने को मिला महाकाल घाटी से तोपखाना मार्ग पर मुस्लिम समाजजनों द्वारा भी जुलूस का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया। वहीं शहरभर में जहां-जहां से चल समारोह निकला लोगों ने मंच बनाकर पुष्प् वर्षा की एवं साफा बांधकर सम्मान किया। जुलूस तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, पटनीबाजार, गुदरी होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ।