top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन जिले की सुनिधि ने बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में रखा कदम

उज्जैन जिले की सुनिधि ने बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में रखा कदम



स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन वीडियो सूट में टाईगर श्राफ का किया मेकअप-बचपन से था सपना, बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट बनने का
उज्जैन। उज्जैन जिले के बड़नगर की सुनिधि सेन बचपन से बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने भरपूर मेहनत की और उनकी मेहनत रंग लाई और उज्जैन के एक छोटे से नगर बड़नगर से बॉलीवुड की दूरी तय की। उन्होंने हाल ही में टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन वीडिया सूट में टाईगर श्राफ का मेकअप किया और अपने हूनर के दम पर बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में कदम रखा। 
बड़नगर की सुनिधि सेन पिता दिनेश सेन ने इंदौर के एक इंस्टीट्यूट से मेकअप का कोर्स किया था और फिर बड़नगर में अपनी भाभी पूजा सेन के साथ छाया ब्यूटी पार्लर में उनके साथ काम करने लगी। बड़नगर में अपने ही पार्लर में काम करते-करते उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के प्रयास जारी रहे और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने बॉलीवुड में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करने का मौका मिला। बॉलीवुड के चमकते सितारे टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन वीडियो शूट के लिए मेकअप आर्टिस्ट के रूप मे टाइगर श्रॉफ का मेकअप किया। जिसकी शूटिंग मुंबई में चांदीवली स्टूडियो में हुई। सुनिधि सेन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही दिलचस्पी थी मेकअप आर्टिस्ट के काम में और आगे भी बॉलीवुड में एक मेकअप आर्टिस्ट के रूप में इसी काम को करना चाहती हैं।

Leave a reply