उज्जैन में रग्बी कैंप का शुभारंभ, 110 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
प्रदेश भर के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने भुवनेश्वर, मुंबई से आए कोच, 8 साल की वाहिबा, जीत झाला आकर्षण का केन्द्र
उज्जैन। उज्जैन जिला रग्बी एसोसिएशन एवं रग्बी एसोसिएशन मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आलोक इंटरनेशनल स्कूल में 3 दिवसीय रग्बी ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक किया जा रहा है। इस कैम्प में ट्रेनिंग देने हेतु मुंबई, भुवनेश्वर से कोच उज्जैन पहुंचे हैं। इस कैम्प में सबसे छोटे खिलाड़ी 8 साल की वाहिबा शेख देवास तथा जीत झाला आकर्षण का केन्द्र हैं।
उज्जैन जिला रग्बी एसोसिएशन की सचिव पूर्वा झाला एवं मुकुंद झाला ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त कैम्प में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 110 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स हिस्सा ले रहे हैं। उक्त कैम्प का शुभारंभ 19 अप्रैल को आलोक वशिष्ठ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रग्बी एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सचिव अबरार एहमद शेख ने की एवं विशेष अतिथि अनुराग पाठक, थे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के हेड कोच संदीप जाधव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। रग्बी की ट्रेनिंग देने के लिए रग्बी इंडिया द्वारा विकास चौरसिया कोच एवं एग्बी एज्यूकेटर मुंबई, धीरेन्द्र कुमार रग्बी डव्हलपमेंट ऑफिसर भुवनेश्वर, शत्रुजीत सुनील रग्बी कोच भुवनेश्वर को मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए भेजा गया है।