top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री उजड़खेड़ा हनुमान की हुई महाआरती, हजारों भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी

श्री उजड़खेड़ा हनुमान की हुई महाआरती, हजारों भक्तों ने ग्रहण की महाप्रसादी


 
सुबह मंदिर पर हुआ श्रीराम मारूति यज्ञ-सुंदरकांड, अभिषेक पूजन के साथ शाम को हुई महाआरती
उज्जैन। श्री उजड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर पर हनुमानजी के प्राकट्योत्सव पर श्रीराम मारूति यज्ञ हुआ एवं शाम को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रध्दालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
आशीष पुजारा के अनुसार सद्गुरूदेव रणछोड़दास महाराज की प्रेरणा से बड़नगर रोड़ स्थित श्री उजड़खेड़ा हनुमानजी मंदिर पर शुक्रवार को हनुमानजी प्राकट्योत्सव के अवसर पर श्रीराम मारूति यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सुंदरकांड, अभिषेक पूजन एवं शाम को महाआरती हुई। महाआरती के पश्चात शाम 7 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। 

Leave a reply