नवकार बहू हमारी बेटियाँ संस्थान की महिलाओं ने दी जैन भजन पर नृत्य प्रस्तुति
जिनराज तुम्हारी मूरत की छबि चंदा किरण सी लगे
उज्जैन। महावीर जयंती महोत्सव अंतर्गत जैन भवन रंगमहल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘जिनराज तुम्हारी मूरत की छबि चंदा किरण सी लगे’ जैन भजन पर नृत्य की प्रस्तुति नवकार बहू हमारी बेटियाँ संस्थान की महिलाओं ने दी। प्रिया नांदेचा के अनुसार इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, अध्यक्ष संगीता गादिया, किमी जैन, मीनी जैन, मीता जैन, नेहा लीग्गा, सपना जैन, नितिका जैन, बरखा जैन, शिल्पा जैन आदि मौज़ूद थी।