top header advertisement
Home - उज्जैन << आज होंगे बाबा बाल हनुमान के पालकी दर्शन, निकलेगा झांकियों का कारवां

आज होंगे बाबा बाल हनुमान के पालकी दर्शन, निकलेगा झांकियों का कारवां


बाबा बाल हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव अंतर्गत रामायण पाठ प्रारंभ-बाबा को जोधपुरी धोती कुर्ता व पगड़ी पहनाकर किया मनोहारी श्रृंगार

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से आज बाबा बाल हनुमान पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव गुरूवार से अखंड रामायण पाठ से प्रारंभ हुआ। मंदिर को फूलों से तथा आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया, बाबा बाल हनुमान का जोधपुरी धोती कुर्ता व पगड़ी धारण कराकर मनोहारी श्रृंगार किया गया। वहीं आज निकलने वाली झांकियों को भी कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

मंदिर के पुजारी पं. सुलभ शांतुगुरू महाराज के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के तहत गुरूवार को बाबा का अभिषेक श्रृंगार किया गया साथ ही दोपहर में 2 बजे अखंड रामायण पाठ की शुरूआत हुई। आज शुक्रवार सुबह 9 बजे बाबा की जन्म आरती होगी साथ ही 51 किलो नुकती प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दोपहर 2 बजे अखंड रामायण की पूर्णाहुति होगी। शाम 6.30 बजे महाआरती के बाद बाबा को पालकी में विराजित कर नगर भ्रमण पर भव्य चल समारोह के रूप में निकाला जाएगा जिसमें बैंड बाजे, घोड़े, बग्गी, हाथी सहित तीन झिलमिलाती झांकियों का कारवा रहेगा। चल समारोह में झिलमिलाती झांकिया निकलेंगी जिनमें पहली काकभुसुंडी वृक्ष के नीचे बैठ कर गरूड़जी, शिवजी, साधु संत, पक्षियों को राम कथा सुना रहे हैं। दूसरी झांकी में माता अंजनी के द्वारा राजा को रक्षा का वचन देने पर हनुमानजी का रामजी से युध्द तीसरी झांकी में बाबा बाल हनुमान की प्रतिकृति की झांकी जिसमें मंडली सुंदरकांड पाठ करते चलेगी। बाबा बाल हनुमान मंदिर से निकलने वाला चल समारोह शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल भी देता है। महाकाल घाटी से तोपखाना मार्ग पर मुस्लिम समाजजनों द्वारा भी जुलूस का स्वागत किया जाता है। सालों से यह परंपरा निभाई जा रही है जो शहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र का संदेश देता है। जुलूस तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चौक, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, पटनीबाजार, गुदरी होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त होगा। 

Leave a reply