top header advertisement
Home - उज्जैन << महावीर जयंती पर हुई महावीर भक्ति संध्या

महावीर जयंती पर हुई महावीर भक्ति संध्या



उज्जैन। श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर सकल श्वेतांबर जैन समाज द्वारा तीन दिवसीय महावीर जयंती महोत्सव में श्री महावीर जैन धर्मशाला नई पेठ रंगमहल पर महावीर भक्ति संध्या का आयोजन किया जिसमें महिला मंडलों द्वारा प्रस्तुति दी गई। 
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री अवंति पार्श्वनाथ जैन मारवाड़ी ट्रस्ट अध्यक्ष हीराचंद छाजेड़, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नमकमंडी अध्यक्ष प्रकाशचंद सूर्या, रंगमहल ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल दुग्गड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंगलाचरण ममता जैन ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री संभवनाथ, शांति सुलोचना, आदिनाथ, बड़ा उपाश्रय, आदिश्वर नयापुरा, हीर सूरी बड़ा उपाश्रय, राजेन्द्र सूरी नयापुरा, नवकार सेवा संस्थान अरविंद नगर, ब्राम्हीसुंदरी महिला मंडल सुभाषनगर द्वारा प्रस्तुति दी गई। प्रफुल्ल गादिया, आशा पालरेचा, संगीता गादिया, निर्मला कांठेड़, श्वेता भंडारी, आभा बांठिया, सीमा दुग्गड़, आभा गुप्ता, रश्मि गादिया, रजनी कावड़िया, कांता बाठिया आदि मौजूद रहीं। पुरस्कार सौजन्य प्रदाता अंजू मनोज सुराणा, साधना सुराणा, संगीता गादिया, रश्मि गादिया, रजनी कावड़िया, आभा बांठिया, मनीषा ओरा, प्रेमलता सिरोलिया, अंजू सुराणा, संगीता नाहर, रचना सराफ, शकुंतला मारू रहीं। इनके अलावा भाग लेने वाली महिला मंडलों को श्री महावीर जयंती महोत्सव कमेटी द्वारा भी पुरस्कृत किया गया। संचालन डॉ. संजीव जैन ने किया।

Leave a reply