उज्जैन-आलोट लोकसभा चुनाव के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन कल
उज्जैन। उज्जैन आलोट लोकसभा चुनाव के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कल 20 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालय क्षीरसागर पर उज्जैन आलोट लोकसभा की प्रभारी अर्चना जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।
कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के संचालक मनोहर बेरागी, उज्जैन आलोट लोकसभा के प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय, बटुक शंकर जोशी, विधायक दिलीप गुर्जर, विधायक रामलाल मालवीय, विधायक महेश परमार, विधायक मुरली मोरवाल, विधायक मनोज चावला, सत्नारायण पंवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारीया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल सहित समस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण व सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देवव्रत यादव ने दी।