सार्वजनिक श्री बाबा बाल हनुमान मंदिर पर होगी महाआरती
महाकाल सेना, युवा तरूण संगठन, श्री बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल सहित धार्मिक संगठन दर्ज कराएंगे शांतिपूर्ण विरोध
उज्जैन। आगर रोड़ बीमा चौराहे स्थित जेसी मिल परिसर में अतिप्राचीन सार्वजनि श्री बाबा बाल हनुमान मंदिर पर आज शुक्रवार को संध्या 6 बजे महाकाल सेना, युवा तरूण संगठन, भक्त मंडल व धार्मिक संगठनों, साधु संतों के संयुक्त तत्वावधान में महाआरती की जाएगी।
भक्त मंडल के रूपेश मेहता के अनुसार जेसी मिल परिसर के भूभाग को नरेन्द्र सोगानी नामक व्यक्ति स्वयं द्वारा क्रय किया जाना बताकर उक्त मंदिर का रास्ता मनमाने ढंग से व निजता बताकर बंद कर दिया है जिससे पूजन दर्शन व्यवस्था बाधित हो रही है। सोगानी मंदिर को हटाने की मंशा रखते हैं जिसकी पुष्टि मंदिर के समीप बने दूसरे मंदिर के ढांचे से हो रही है जो धर्म विरूध्द है। इस संबंध में कलेक्टर, एसपी व थाना प्रभारी को लेखी सूचना देकर मार्ग खुलवाने व मंदिर को बचाने का व दर्शन पूजन निर्बाध रखने का अनुरोध किया गया है। जन्मोत्सव पर सायं 6 बजे सैकड़ों श्रध्दालु व धार्मिक संगठन, भक्त मंडल एकत्रित होकर महाआरती करेंगे व शांतिपूर्ण विरोध भी दर्ज कराएंगे। समस्त श्रध्दालुओं से महाआरती में शामिल होने की अपील भक्त मंडल ने की है।