top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर पर होगा सामूहिक सुंदरकांड

श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर पर होगा सामूहिक सुंदरकांड


 
क्षिप्रा की तर्ज पर होगी महाआरती, भजन संध्या के साथ होगा महाप्रसादी का आयोजन
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर आज 19 अप्रैल को श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर के प्रांगण में सामूहिक सुंदरकांड पाठ, महाआरती व महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। 
श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर भंडारा समिति के संयोजक अर्जुनसिंह राठौर ने बताया कि शास्त्रीनगर मंदिर प्रांगण में विराजित श्री राम चैतन्य बाल हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती आज बाबा का आकर्षक श्रृंगार कर भव्य रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर संध्या 5 बजे से सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ होगा। 6 बजे क्षिप्रा की तर्ज पर महाआरती होगी तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर प्रसिध्द भजन गायक लक्ष्मण दादवानी द्वारा सुमधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्री जय अम्बे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विभिन्न वेशभूषा के साथ अनेक भजनों पर लाईट एंड साउंड द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर प्रांगण को रंगबिरंगी गुब्बारों व झालरों से सजाया जाएगा। इस वर्ष 51 बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने की अपील पूनमचंद कुमायूं, शैलेष कुमेरिया, अभिजीतसिंह डोडिया, अमरसिंह राठौर, दीपक सूर्यवंशी, सागर जाट, मयंक लोधी, यश हरदेनिया, यश पंवार, राजेश डागर, यश राठौर, योगेश मराठा, संदीप गोस्वामी, बाबू मराठा, पवन नामदेव, वेदांत बोड़ाना, प्रदीपसिंह ठाकुर, यतीश विश्वकर्मा, चिंतामणी सांखला, शैलेन्द्रसिंह चौहान, निलेश सिकरवार, अनुराग ठाकुर, राजू जॉन, अजय ठांडे, पराग येवले, अक्षय राठौर, प्रशांत मनोहर, दीपक पंवार, नीरज कुमायु, मनोहर चौहान, शिवा पेंटर, रूपेशसिंह सिसौदिया, दीपक दरबार, धर्मेन्द्र ठाकुर, मनीष भदौरिया, मनीष आंजना, वसंत सोनी, जगीरा बोस, यश भंवर, विवेक यादव, आदित्य सोनी, योगेश गोस्वामी, शुभम नामदेव, कैलाश कुशवाह, चंद्रप्रकाश चौहान, रवि टेपन आदि ने की है। 

Leave a reply