top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन के कलाकारों ने हैदराबाद में दी महानाट्य की प्रस्तुति

उज्जैन के कलाकारों ने हैदराबाद में दी महानाट्य की प्रस्तुति



उज्जैन। श्री महावीर जयंती के अवसर पर उज्जैन के कलाकारों द्वारा हैदराबाद में महानाट्य की प्रस्तुति दी। महानाट्य में दमदार प्रस्तुति देने पर उज्जैन के कलाकारों का सम्मान भी आयोजन समिति द्वारा किया गया। 
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अमीरपेट हैदराबाद के तत्वावधान में नवकार जैन युवा परिषद द्वारा  भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2019 अंतर्गत दीपशिखा महिला क्लब में ओंकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान उज्जैन की नाट्य प्रस्तुति भूषण जैन के निर्देशन में की गई। रोमांचक जैन महानाटय के प्रस्तुतीकरण द्वारा बताया गया कि मुनिराज द्वारा दिए गए मात्र तीन नियमों से जीवन मे इतना लाभ हुआ तो जिनधर्म के संपूर्ण नियमों का पालन करने पर कितना लाभ होगा। नवकार जैन युवा परिषद के अध्यक्ष राजेश रांका के अनुसार कार्यक्रम का उद्घाटन अमीरपेट संघ के संघपती भँवरलाल भंडारी द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलित हंसराज कोठारी, सुरेन्द्र पिपाडा, देवराज कोठारी, राजकुमार दुगड, मनीष दुगड द्वारा दिया गया। नाट्य प्रस्तुति में उज्जैन के भूषण जैन, सूर्य देव, विशाल मेहता, कौशिक पाराशर, संजय पांचाल, अनिकेत शर्मा, पियुष नागर, ऋषि योगी, विकास बैरागी, अर्जुन शर्मा, शिखा चावड़ा, कुशाग्र, श्रुति श्रीवास्तव, निशि आदि कलाकारों ने अभिनय किया। नाटक में नृत्य निर्देशन मीना खत्री ने किया। वेशभूषा एवं रूप सज्जा विशाल मेहता द्वारा की गई। अंत में ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान उज्जैन के निर्देशक भूषण जैन की टीम का सम्मान युवा परिषद के सदस्यों द्वारा किया गया।

Leave a reply