नेपाली बाबा पहुंचे उज्जैन, श्री हनुमान जन्मोत्सव में होंगे शामिल गयाकोटा के समीप 11 मुखी हनुमान मंदिर पर रहेंगे विराजित
उज्जैन। संत नेपाली बाबा गुरूवार को उज्जैन पहुंचे वे गयाकोटा के समीप ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर पर होने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में सानिध्य प्रदान करेंगे।
रवि राय, हरिसिंह यादव एवं दिनेश पंड्या के अनुसार नेपाली बाबा का स्थान ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर गया कोटा इंदिरानगर के पास रहेगा। समस्त भक्तजन एवं धर्म प्रेमी यहीं महाराजश्री के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। वहीं 11 मुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित हवन, महाआरती एवं 21 सो लड्डू के भोग कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।