top header advertisement
Home - व्यापार << सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी

सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी


नई दिल्ली। सोने की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत मिलने पर सोने के दाम में 405 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके साथ ही 10 ग्राम सोने के भाव 32,385 पर आ गए। इसके साथ ही चांदी के भाव 104 रूपए गिरकर 8,246 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से खरीदारी घटने की वजह से चांदी के भावों में कमी आई है, जबकि घरेलू बाजार में मांग घटने से सोने के भाव कम हुए हैं।
इसके अलावा वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी के संकेत दिखने से भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण घटा है। न्यूयॉर्क में सोने में 1,276.10 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) और चांदी में 15.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। महावीर जयंती के मौके पर बुधवार को दिल्ली का सराफा बाजार बंद था।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसद खरा सोना 405 रुपये गिरकर 32,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया और 99.5 फीसद खरा सोना 395 रुपये गिरकर 32,225 रुपये प्रति 10 ग्राम का रह गया। आठ ग्राम सोने की गिन्नी भी 100 रुपये गिरकर 26,300 रुपये प्रत्येक के भाव पर आ गई। चांदी हाजिर 104 रुपये गिरकर 38,246 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई और वीकली डिलीवरी 187 रुपये गिरकर 37,135 रुपये प्रति किलोग्राम की रह गई। चांदी के सिक्कों की कीमत प्रति सैकड़ा 80,000 रुपये खरीद और 81,000 रुपये बिक्री के पिछले स्तर पर कायम रही।

 

Leave a reply