सेंसेक्स 39400 के पार, निफ्टी 11820 के आसपास
दुनियाभर के बाजारों से आज बेहतर संकेत मिल रहे हैं। चीन की मजबूत ग्रोथ से बाजार को सहारा मिल रहा है। चीन की इकोनॉमी पहली तिमाही में 6.4 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है। चीन की जीडीपी ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही है। यूएस के साथ ट्रेड डील पर भी बातचीत जारी है। हालांकि कमजोर नतीजों से यूएस मार्केट पर कुछ दबाव देखने को मिला है। उधर क्रूड 72.72 डॉलर तक गया था। फिलहाल इसमें कुछ नरमी दिख रही है। चीन से मांग में तेजी से क्रूड को सहारा मिला है। ओपेक की कटौती और यूएस में इंवेंटरी घटने से भी इसमें तेजी आई है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में आज तेजी दिख रही है। आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 15566.33 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 15207.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।
पीएसयू बैंक शेयरों की पिटाई के चलते बैंक निफ्टी में सुस्ती दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.60 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 30556.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और फइनेंशियल सर्विस शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि मेटल फार्मा, रियल्टी औप बैंक शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 132.37 अंक यानि 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 39410 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.05 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11820 के आसपास कारोबार कर रहा है।