top header advertisement
Home - जरा हटके << मालिकों को सॉप से बचाने 4 कुत्‍तों ने दी अपनी जान

मालिकों को सॉप से बचाने 4 कुत्‍तों ने दी अपनी जान



भागलपुर के साहेबगंज मोहल्ले में एक घर में घुस रहे कोबरा सांप को 4 पालतू कुत्तों ने घेरकर मार डाला। इस लड़ाई में चारों कुत्तों की जान चली गई। ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। करीब 3 मिनट से ज्यादा के फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कोबरा लगातार कुत्तों पर हमला कर रहा था। लेकिन, वह पीछे नहीं हटे।

जानकारी के मुताबिक, 16 मार्च की रात डॉ. पूनम मोसेस के घर के बाहर उनके 4 पालतू कुत्ते थे। इसी दौरान कहीं से कोबरा सांप वहां आ गया। वह जैसे ही रेंगते हुए घर की तरफ बढ़ा, कुत्तों की नजर उस पर पड़ गई। चारों कुत्तों ने भौंकने के साथ सांप पर हमला कर दिया।

वायरल हो रही फुटेज में दिख रहा है कि सांप लगातार कुत्तों पर हमला करता है। चारों पालतू कुत्तों के अलावा मोहल्ले का एक दूसरा कुत्ता भी वहां दिखाई देता है। पांचों सांप पर हमला करते हैं। इस दौरान फन फैलाकर सांप भी पलटवार करता है। कुत्ते अपने पंजों और दांतों से सांप को घायल कर देते हैं।

कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज सुनकर घर के अंदर सोए लोग जाग जाते हैं। जब वे बाहर आते हैं तो सांप अधमरा पड़ा दिखता है। इसके बाद कई बार लाठी के वार से सांप मर जाता है। उधर, कोबरा के जहर से थोड़ी ही देर बाद चारों कुत्तों की भी मौत हो गई। डॉ. पूनम ने बताया कि मेरे वफादार कुत्तों की वजह से घर में सो रहे लोगों की जान बच गई। चारों पग नस्ल के थे।

Leave a reply