top header advertisement
Home - उज्जैन << चांदी के पलना में झूले भगवान श्री महावीर भगवान

चांदी के पलना में झूले भगवान श्री महावीर भगवान



तपोभूमि पर चल समारोह अभिषेक शांति धारा एवं विशेष आरती हुई भगवान महावीर की
उज्जैन। भगवान महावीर की तपोस्थली श्री महावीर तपोभूमि में पलना झूलाई का कार्यक्रम जन्म जयंती महोत्सव के उपलक्ष में हुआ। जन्म के बाद भगवान महावीर को पलना झुलाने में सर्वप्रथम दिनेश जैन सुपर फार्मा, रमेश जैन, लव जैन को लाभ मिला। संपूर्ण समाज ने उत्साह पूर्वक पालना झूलाई में भाग लिया।
सचिन कासलीवाल ने बताया कि श्री महावीर जयंती पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से बुधवार को श्री महावीर तपोभूमि में भगवान महावीर का चल समारोह शाम 4 बजे निकला। भगवान को चांदी के रथ में विराजमान कर रथ धर्मावलंबी लोगों द्वारा खिचंा गया, वहीं 108 चांदी की धर्म ध्वजा भी संपूर्ण चल समारोह में निकली। महिलाएं और बच्चियां चल समारोह में भगवान महावीर के नारे लगाते हुए चल रहे थे त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की सत्य अहिंसा प्यारा है यही हमारा नारा है। 1234 जैन धर्म की जय जय कार आदि कई नारों के बीच चल समारोह निकला। तत्पश्चात महावीर स्वामी के अभिषेक शांति धारा हुई। शांति धारा में इंदरमल जैन एवं अभिषेक में प्रदीप जैन, नेमीचंद जैन, संजय बड़जात्या, डॉ पी सी जैन, सोहनलाल जैन, सुरेश कासलीवाल आदि लोगों ने किए। तत्पश्चात भगवान महावीर स्वामी की 108 दीपों से आरती आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, उपाध्यक्ष पवन बोहरा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, सहसचिव धर्मेंद्र सेठी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लुहाडिया, संजय बड़जात्या, दिनेश जैन, संजय जैन, पुष्प राज जैन, विमल जैन, फूलचंद छाबड़ा, धीरेंद्र सेठी, ओम जैन, हेमंत गंगवाल, सुधीर चांदवड, देवेंद्र जैन, सुरेश जैन, इंदरमल जैन, सुशील गोधा, लविश जैन, तेज कुमार विनायका, सुलोचना सेठी, अंजू जैन, सारिका जैन, अतुल सोगानी, जयश जैन, सुनील जैन बुखारिया, सौरभ कासलीवाल, मनोज जैन, धर्मचंद पाटनी, कमल मोदी, दिनेश जैन सुपर फार्मा, गिरीश बिलाला, स्नेह लता सोगानी, संतोष लुहाड़िया, रमेश जैन एकता आदि कई हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a reply