डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े अंतर्गत सम्मान समारोह कल
उज्जैन। डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े के रूप में कल शुक्रवार को सुबह 11 से डॉ. अंबेडकर मांगलिक भवन में मनाई जाएगी।
पूर्व जनपद सदस्य नागूलाल सूर्यवंशी ने बताया कि यह कार्यक्रम सर्व रविदास समाज मेघवंश महासभा इंडिया के बैनर तले हो रहा है जिसमें बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवाड़े के रूप में मनाई जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के सज्जन सिंह वर्मा प्रभारी मंत्री, उज्जैन लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के होंगे। कार्यक्रम में रविदास समाज युवा प्रतिभाओं का एवं समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जाएगा और बाबा साहब के विचारों से समाज के लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या ने समाज के लोग उपस्थित होंगे।