महावीर कीर्ति स्तंभ पर किया नवकार जाप
उज्जैन। महावीर चिंतन परिषद संस्था सदस्यों द्वारा महावीर जन्मोत्सव पर महावीर कीर्ति स्तंभ फव्वारा चैक पर नवकार जाप किया गया।
अध्यक्ष शांतिकुमार कासलीवाल ने बताया कि महावीर चिंतन परिषद के सचिव राजेन्द्र सिरोलिया द्वारा महावीर संदेश का वाचन किया गया। सब मेरे मित्र हैं, क्योंकि मैं किसी का शत्रु नहीं हूं। दुखों को स्वयं तुमने जन्म दिया है, उसे दूर भी तुम्हें ही करना होगा जिस रास्ते पर चलकर मैने अपने दुख का अंत किया है, में वह रास्ता पाउंगा। उस रास्ते पर चलना तो तुम्हें स्वयं पड़ेगा। आगे कासलीवाल ने बताया कि भव्य वरघोड़े का दौलतगंज चैराहे से वरघोड़े में शामिल महावीर भक्तों का स्वागत किया गया तथा वेदी की पूजा कर नमन किया। स्वागत अवसर पर पूर्व विधायक डाॅ. बटुकशंकर जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार बाबूलाल मालवीय, म.प्र. कांग्रेस के पूर्व सचिव योगेश शर्मा, चिंतन परिषद के संरक्षक दिनेश जैन, पार्षद रेखा गेहलोत, ओसवाल छोटे साजन समाज के सचिव सुशील जैन, जगदीश जैन, राजू कांठेड़, दिलीप सोगानी, पंकज सिरोलिया आदि उपस्थित थे।