उर्दू लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल को
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, हिन्दी हैं हम वतन हैं हिन्दोस्तान हमारा, गीत के रचियता डाॅ. अल्लामा इकबाल की 81 वीं पुण्यतिथि पर होगा आयोजन
उज्जैन। महान चिंतक और साहित्यकार ‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा‘ गीत के रचियता सर डाॅ. अल्लामा इकबाल की 81 वीं पुण्यतिथि पर उर्दू लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 सेन्ट मदार कान्वेंट स्कूल मदार गेट उज्जैन पर रखा गया है।
सर सैयद अमहद वेलफेयर सोसायटी के सचिव पंकज जयसवाल एवं प्रवक्ता ईरा खान ने बताया कि प्रतियोगी स्वामी विवेकानंद, डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, सम्राट अशोक, मदर टेरेसा, पंडित मदन मोहन मालवीय, टीपू सुल्तान, सर सैयद अहमद, राजा राम मोहन राय, मौलना अली मियाँ, डाॅ. अल्लामा इकबाल, अशफाकुल्लाह खान, भगतसिंह, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, रविश कुमार जैसी महान हस्तियों में किसी पर भी लिख सकते हैं। जो भी छात्र-छात्राएँ प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं वह अपना नाम 20 अप्रैल तक संस्था कार्यालय 48, अमरपुरा या मोबाईल नं. 9302639292 पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उपरोक्त जानकारी सह सचिव एम. खान ने दी।