ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर पर लगेगा लड्डूओं का भोग
उज्जैन। हनुमान जयंती के उपलक्ष में गया कोटा के पास स्थित ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर 2100 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर हनुमानजी महाराज की विशाल प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया जावेगा।
रवि राय, हरिसिंह यादव एवं दिनेश पंड्या के अनुसार महामंडलेश्वर नृसिंहदास महाराज एवं महामंडलेश्वर महावीरदास महाराज के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन में बाबा की महाआरती भी की जाएगी। शहर की धर्मप्राण जनता से कार्यक्रम में जरूर उपस्थित होकर ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर के दर्शन कर पुण्य अर्जित करने का अनुरोध किया है।