33वीं डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला 21 अप्रैल से
उज्जैन। उज्जैन में पिछले 32 वर्षों से राष्ट्रीयता से ओतप्रोत वैचारिक सुर-सरिता को अविरल प्रवाहित करने वाले आयोजन डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला का 33वां तीन दिवसीय आयोजन इस वर्ष 21 अप्रैल से प्रारंभ होगा। डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की पावन स्मृति में आयोजित इस व्याख्यानमाला से अब तक देश के अनेक विख्यात विद्वान, मनीषी, चिंतक एवं विचारकों के ओजपूर्ण विचार सुनने को मिले हैं।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21, 22 एवं 23 अप्रैल को डॉ. हेडगेवार स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित माधव सेवा न्यास के सभागृह में किया जाएगा। समिति सचिव राजेश पाटीदार ने बताया कि यह आयोजन प्रति रात्रि ठीक 8.15 बजे से प्रारंभ होगा। इस तेतीसवें वर्ष में प्रथम दिन 21 अप्रैल को नागपुर की डॉ. लीना गहाणे ‘मेरा राष्ट्र मेरा दृष्टिकोण’ विषय पर प्रतिपादन करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिध्द महिला चिकित्सक डॉ. सपना बुंदीवाल करेंगी। द्वितीय दिवस 22 अप्रैल को प्रसिध्द पत्रकार, चिंतक, लेखक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ दिल्ली ‘भारत की आंतरिक समस्याएं’ विषय पर अपना मार्गदर्शन देंगे। इस दिन अध्यक्षता प्रसिध्द व्यवसायी श्याम जायसवाल करेंगे। तृतीय दिवस 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त एयरमार्शल जितेन्द्र आपटे अपना व्याख्यान ‘भारत में आतंकवाद के संभावित निदान’ विषय पर प्रस्तुत करेंगे। इस दिन अध्यक्षता कमांडिंग अफसर कर्नल देवेन्द्रसिंह शेखावत करेंगे। पाटीदार ने शहर के सभी बंधु भगीनी, समाजजनों, माता-बहनों, विद्यार्थियों से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।