21 अप्रैल को विशाल स्वास्थ्य शिविर, इंदौर-उज्जैन के डॉक्टर देंगे सेवाएं
उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा, जय मां चामुंडा सेवा फाउंडेशन एवं अरिहंत मेडिकेयर मल्टी सुपर स्पेशलिटी सेंटर द्वारा निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 21 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 से 2 बजे तक बुधवारिया स्थित अरिहंत मेडिकेयर मल्टी सुपर स्पेशलिटी सेंटर पर किया जा रहा है।
लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा सचिव दीपक राजवानी के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में इंदौर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश जैन, पेट लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. इकबाल नबी कुरैशी, न्यूरो सर्जन डॉ. अंकित माथुर, किडनी एवं ट्रांस्प्लांट विशेषज्ञ डॉ. राहुल शुक्ला, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नयन गुप्ता, दंत व मुख रोग विशेषज्ञडॉ. परिधि जैन, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. परिधि जैन अपनी सेवाएं देंगे। इनके अलावा उज्जैन के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक जायसवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता जायसवाल, फैमेली फिजिशियन डॉ. एमएम नीमा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केतन सेलवाड़िया, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. मुखर्जी, पथरी मूत्र पाईल्स अपेंडिक्स विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेन्द्र जैन, श्वास हृदय शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय चौरसिया, सेक्स नपुंसकता विशेषज्ञ डॉ. अंकुर अग्रवाल निःशुल्क सेवाएं देंगे। शिविर में बोनमेरो डेन्सीटी, शुगर, ईसीजी, हेपेटाइटिस बी,सी, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप की जांच निःशुल्क की जाएगी। आवश्यक दवाईयां शिविर में निःशुल्क दी जाएगी इनके अलावा सोनोग्राफी, एक्सरे एवं समस्त पैथालॉजी की जांचे टीएमटी, कलर डॉपलर, ईको पर 30 प्रतिशत की छूट रहेगी। शिविर का लाभ लेने हेतु आम जन रजिस्ट्रेशन डॉ. यश जैन के मोबाईल नंबर 9106917610 के साथ ही अरिहंत मेडिकल स्टोर्स बुधवारिया, अरविंद मेडिकल फ्रीगंज, गुरूकृपा मेडिकल इंद्रानगर, श्रृध्दा मेडिकल स्टोर्स महाकाल रोड़, अनस मेडिकल छत्रीचौक, अमन मेडिकल स्टोर्स तोपखाना, पुष्पांजलि फोटोकॉपी इंदिरानगर, आर.के. हेल्थ केयर फ्रीगंज पर करवा सकते हैं। शहरवासियों से शिविर का लाभ लेने का अनुरोध लायंस क्लब उज्जैन क्षिप्रा अध्यक्ष पारूल राजेन्द्र शाह, दीपक राजवानी, राजेश घाटिया, शिविर संयोजक डॉ. एम.के. शर्मा, धीरज गोमे, एस.के. सिंह ने किया है।