फिरोजिया पर धर्म का राजनीतिकरण करने का आरोप, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग
उज्जैन। भगवान महावीर की जयंती उत्सव पर जैन समाज द्वारा निकाले जा रहे जुलूस के दौरान जुलूस मार्ग पर बिना निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के भारतीय जनता पार्टी संसदीय प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के फ्लेक्स बैनर पूरे जुलूस मार्ग पर लगा दिए गए थे।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए कहा कि जुलूस मार्ग पर धर्म का राजनीतिकरण करने का प्रयास भारतीय जनता पार्टी ने किया है। रेखा ओरा मित्र मंडल के नाम से भगवान महावीर का फोटो लगा कर साथ में भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया का फोटो लगाकर प्रचार की मंशा से यह फ्लेक्स टांगे गए थे जिन की स्वीकृति व आवश्यक शुल्क जमा करा कर सहमति नहीं ली गई है। शिकायत निर्वाचन आयोग को करते हुए तुरंत संपत्ति विरूपण अधिनियम के साथ ही आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की है।