मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सैल्फी पाइंट पर फोटो खिंचवाया
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए निरन्तर मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके लिए जगह-जगह सैल्फी पाइंट बनाए गए हैं, जहां मतदाता अपना सैल्फी लेते हैं साथ ही मतदान करने की शपथ लेते हैं। इसी प्रकार प्रशासन द्वारा सिग्नेचर बोर्ड्स भी रखवाए गए हैं, जिन पर मतदाता दस्तखत कर मतदान करने का संकल्प व्यक्त करते हैं।
उज्जैन संभाग में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करने आज बुधवार को उज्जैन आए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कान्ता राव ने अधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रेस से चर्चा के उपरान्त बृहस्पति भवन परिसर में बनाए गए सैल्फी पाइंट पर फोटो खिंचवाया तथा मतदान करने की शपथ ली। वहां पर ही उन्होंने रखे गए सिग्नेचर बोर्ड पर दस्तखत कर निर्वाचन करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री नीलेश पारिख, अपर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता आदि ने भी सिग्नेचर बोर्ड पर दस्तखत कर मतदान करने का संकल्प लिया।