top header advertisement
Home - व्यापार << गूगल ने प्‍ले स्‍टोर से हटाया टिक-टॉक एप

गूगल ने प्‍ले स्‍टोर से हटाया टिक-टॉक एप


गूगल ने भारत में चाइनीज मोबाइल ऐप टिकटॉक को बैन कर दिया है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र सरकार से कहा था कि टिकटॉक को बैन किया जाए क्योंकि इससे पोर्नोग्राफी और बच्चों के प्रति यौन हिंसा को बढ़ावा मिला है। ऐप को बैन करने के लिए एक जनहित याचिका दायर हुई थी।

टिकटॉक को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस टेक्नोलॉजी ने हाईकोर्ट के आदेश को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामला वापस हाईकोर्ट को भेज दिया। मंगलवार को हाईकोर्ट ने टिकटॉक की अपील खारिज कर दी।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने एपल और गूगल को पत्र भेजकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए कहा था।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक हटा लिया गया है लेकिन मंगलवार शाम तक एपल के प्लेटफॉर्म पर ऐप मौजूद था। गूगल ने कहा है कि वह इंडिविजुअल ऐप पर कमेंट नहीं कर सकता लेकिन स्थानीय कानून का पालन करता है। एपल की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

टिकटॉक के यूजर स्पेशल इफेक्ट के साथ वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं। ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के मुताबिक फरवरी तक भारत में 24 करोड़ लोग टिकटॉक डाउनलोड कर चुके थे।

Leave a reply