top header advertisement
Home - उज्जैन << महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर 1008 दीपों से हुई महावीर भगवान की महाआरती

महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर 1008 दीपों से हुई महावीर भगवान की महाआरती


 
प्रज्ञा पुष्प मंच के छोटे-छोटे बच्चे एवं प्रज्ञा कला मंच की बालिकाओं द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गई-
शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर सेठी नगर के छोटे बच्चों द्वारा बैंड पार्टी का शुभारंभ किया
झमाझम बारिश के साथ में प्रारंभ हुआ एक शाम महावीर का नाम
एक शाम महावीर के नाम पर समाज जनों ने की धूमधाम से भक्ति
उज्जैन। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर उज्जैन की हृदय स्थली टावर पर 1008 दीपकों से भगवान महावीर स्वामी की विशेष आरती की गई। समाज जनों ने भक्ति भाव पूर्वक नाच गाकर आरती का आनंद लिया। इसके पूर्व प्रज्ञा पुष्प मंच के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात प्रज्ञा पुष्पा मंच की बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण कर विशेष प्रस्तुति दी।
सचिन कासलीवाल ने बताया कि महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर महावीर तपोभूमि ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से फ्रीगंज स्थित टावर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें संपूर्ण जैन समाज एकत्रित होकर भगवान महावीर स्वामी की आरती करते है एवं एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस बार इंदौर ग्रुप द्वारा महावीर स्वामी पर एक विशेष प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन चित्र अनावरण एवं अतिथियों का सम्मान भी किया गया। प्रज्ञा पुष्प मंच की बालिका अदिति सेठी, आर्या कासलीवाल द्वारा भगवान महावीर स्वामी के गीत पर मंगलाचरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात प्रज्ञा बाल मंच के छोटे-छोटे बच्चों ने लगभग चार अलग-अलग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। सर्वप्रथम शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर के पाठशाला के बच्चों द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई एवं आज प्रथम बार इनकी बैंड पार्टी का उद्घाटन भी हुआ। मंच पर श्री महावीर तपोभूमि के भगवान एवं मुनि श्री प्रज्ञा जी महाराज के सुंदर आकर्षक तस्वीरें डी के स्टाइल में लगाई गई थी। कार्यक्रम में विशेष रूप से अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, उपाध्यक्ष पवन बोहरा, सुनील जैन ट्रांसपोर्ट, सहसचिव धर्मेंद्र सेठी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र लुहाडिया, संजय बड़जात्या, दिनेश जैन, संजय जैन, पुष्पराज जैन, विमल जैन, फूलचंद छाबड़ा, धीरेंद्र सेठी, ओम जैन, हेमंत गंगवाल, सुधीर चांदवड, देवेंद्र जैन, सुरेश जैन, इंदरमल जैन, सुशील गोधा, लविश जैन, तेजकुमार विनायका, सुलोचना सेठी, अंजू जैन, सारिका जैन, अतुल सोगानी, जयस जैन, सुनील जैन बुखारिया, सौरभ कासलीवाल, मनोज जैन, धर्मचंद, अर्चना सिंघाई पाटनी, कमल मोदी, दिनेश जैन सुपर फार्मा, गिरीश बिलाला, स्नेहलता सोगानी, संतोष लुहाहिया सहित हजारों लोग मौजूद थे। 
श्री महावीर तपोभूमि में चल समारोह आज
श्री महावीर जयंती पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से आज 17 अप्रैल बुधवार को श्री महावीर तपोभूमि में भगवान महावीर का चल समारोह शाम 4 बजे निकलेगा तत्पश्चात महावीर स्वामी के मस्तक का अभिषेक शाम 5 बजे होगा। तत्पश्चात संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोजन एवं शाम 6.15 पर भगवान महावीर स्वामी को पलना झुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात भगवान महावीर स्वामी की 108 दीपों से आरती की जाएगी। संपूर्ण कार्यक्रम श्री महावीर तपोभूमि में आयोजित होगा। महावीर जयंती के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सभी धर्मावलंबी को भाग लेने का आग्रह दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला एवं सचिव सचिन कासलीवाल ने किया है। 

Leave a reply