आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद का नगर आगमन 19 अप्रैल को
उज्जैन। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरीजी महाराज का आगमन सिंहस्थ 2016 के बाद पहली बार उज्जैन में 19 अप्रैल को होगा।
प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष अजय पांडे एवं संयोजक गोपाल भावसार ने बताया कि 19 अप्रैल को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी उज्जैन आएंगे। स्वामीजी सर्वप्रथम बाबा महाकाल के दर्शन एवं अभिषेक करने के लिए महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। बाबा महाकाल के दर्शन के पश्चात स्वामीजी प्रभु प्रेमी संघ परिवार द्वारा आयोजित गुरूवंदन आयोजन में सभी भक्तों से सायं 4 बजे से 5.30 तक भेंट कर आशीर्वचन देंगे। गुरूवंदन का आयोजन इंदौर रोड़ स्थित पार्क पैलेस में होगा। गुरूवंदन के आयोजन को सफल बनाने की अपील प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष अजय पांडे, संयोजक गोपाल भावसार, प्रचार सचिव मंगेश भुंजाड़े, हेमा केसरिया, सुनील दास, अजय भावसार, इंदरसिंह धर्मेन्द्र सोलंकी आदि ने की है।