मतदाता जागरुकता एवं मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म अभिनेता श्री आर्यन स्टेट ऑईकॉन नियुक्त "लोकसभा निर्वाचन 2019"
सीईओ जिला पंचायत ने जारी किया वीडियो
उज्जैन | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदाता जागरुकता एवं स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए फिल्म अभिनेता श्री कार्तिक आर्यन को स्टेट ऑईकॉन नियुक्त किया गया है। श्री आर्यन मतदाता जागरुकता एवं मतदान के प्रति मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु सन्देश देंगे। हाल ही में श्री गोविन्द नामदेव, सुश्री पलक मुंछाल एवं सुश्री देशना जैन को भी स्टेट ऑईकॉन नियुक्त किया गया है।
स्टेट स्वीप ऑईकॉन के मतदाता जागरुकता संबंधी वीडियो की लॉचिंग जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं निर्वाचन के नोडल अधिकारी श्री नीलेश पारिख ने आज सोमवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में की। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को जिले में मतदाता जागरुकता के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
मीडिया से चर्चा के दौरान एसडीएम महिदपुर सुश्री अदिति गर्ग ने बताया कि 22 अप्रैल से अधिसूचना के प्रकाशन के साथ अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेना प्रारंभ हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। उन्होंने बताया कि इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों को क्रमवार कव्हरेज हेतु अनुमति दी जाएगी। प्रभारी संयुक्त संचालक, जनसम्पर्क श्री पंकज मित्तल ने बताया कि निर्वाचन आयोग से जारी किए जाने वाले मीडिया प्रवेश पत्र शीघ्र ही प्राप्त हो जायेंगे, जिससे पत्रकारों को प्रवेश में दिक्कत नहीं आएगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 02 मई रहेगी। मतदान 19 मई को तथा मतगणना 23 मई को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में होगी।