मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांता राव आज उज्जैन आयेंगे
लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक लेंगे
उज्जैन | मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल.कांता राव लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में 17 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे इन्दौर से स्टेट प्लेन द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 02.45 बजे उज्जैन आयेंगे। श्री कांताराव निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अपराह्न 03 बजे से बृहस्पति भवन में संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उज्जैन संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव श्री एस.बी.जोशी, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, पुलिस मुख्यालय भोपाल आई.जी. एवं निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी श्री अनन्तकुमार सिंह, कानून व्यवस्था के आई.जी. श्री योगेश चौधरी, आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्रशांतकुमार मिश्रा आदि अधिकारी मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव अधिकारियों की बैठक के पश्चात अपराह्न 5 बजे से बृहस्पति भवन में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे शाम 5.30 बजे बृहस्पति भवन में प्रेस वार्ता लेंगे। श्री कांताराव सायं 6.30 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।