पर्वों पर कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
उज्जैन | महावीर जयंती पर्व बुधवार 17 अप्रैल एवं 19 अप्रैल को हनुमान जयन्ती तथा गुण फ्राईडे पर्व मनाया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री शशांक मिश्र के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. आर.पी.तिवारी ने जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे उक्त पर्वों पर अपने-अपने अनुभाग में पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। पर्वों पर एम्बुलेंस, चिकित्सक टीम उपस्थित रहें और साफ-सफाई तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु भी आवश्यक प्रबंध किए जाएं।