top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 अप्रैल को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा

18 अप्रैल को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा


 

उज्जैन | विश्व की सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक धरोहर विषय पर केन्द्रीत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 18 अप्रैल को त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय, उज्जैन में होगा। दोपहर 01 बजे, प्रतिभागियों का पंजीयन, दोपहर 02 से 03 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता तथा इसके बाद पुरस्कार हेतु चयन किया जाएगा। इसी दिन शाम 04 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 1001, द्वितीय पुरस्कार 751 और तृतीय पुरस्कार 501 तथा सांत्वना पुरस्कार 251 रु. के साथ प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। प्रतिभागी ड्राइंग शीट को छोड़कर प्रतियोगिता में लगने वाली सामग्री साथ लायें। प्रतियोगिता में पांचवीं से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर संग्रहालय में 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से रात्रि 08 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। 

Leave a reply