top header advertisement
Home - व्यापार << सेंसेक्स में 369 अंकों का उछाल-निफ्टी 11780 के पार हुआ बंद, इंडसइंड बैंक रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में 369 अंकों का उछाल-निफ्टी 11780 के पार हुआ बंद, इंडसइंड बैंक रहा टॉप गेनर


मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 369 अंकों की तेजी के साथ 39,275 पर और निफ्टी 96 अंकों के उछाल के साथ 11,787 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ। निफ्टी 50 में शुमार शेयर्स में से 36 हरे, 13 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.12 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.30 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 0.81 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.02 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.64 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.18 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.27 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा सपाट और निफ्टी रियलिटी 1 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में इंडसइंड बैंक 3.95 फीसद की तेजी, आईसीआईसीआई बैंक 3.87 फीसद की तेजी, टाइटन 3.11 फीसद की तेजी, ओएनजीसी 2.81 फीसद की तेजी और ग्रासिम 2.18 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विप्रो 2.12 फीसद की गिरावट, सिप्ला 1.35 फीसद की गिरावट, गेल 0.69 फीसद की गिरावट, टाटा मोटर्स 0.56 फीसद की गिरावट और इन्फी 0.48 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

सुबह के 10 बजकर 34 मिनट पर 346 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 39,252.44 के स्तर पर और निफ्टी 89 अंकों के उछाल के साथ 11,780.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.13 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.26 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सुबह के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 172.26 अंकों की तेजी के साथ 39,078 पर और निफ्टी 48 अंकों की तेजी के साथ 11,739 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 47 हरे और 3 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.20 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.32 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि सोमवार को सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 38,905 पर और निफ्टी 46 अंकों की तेजी के साथ 11,690 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सुबह के 9 बजकर 24 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.34 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.55 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.27 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.08 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.84 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.43 फीसद की तेजी और निफ्टी रियलिटी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: मंगलवार के कारोबार में ताइवान के कॉस्पी को छोड़कर सभी ने अच्छी शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 4 मिनट पर जापान का निक्केई 0.18 फीसद की तेजी के साथ 22208 पर, चीन का शांघाई 0.41 फीसद की तेजी के साथ 3190 पर, हैंगसेंग 0.30 फीसद की तेजी के साथ 29899 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 2240 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 26384 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 2905 पर और नैस्डैक 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 7976 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Leave a reply