बालगृह के बच्चों ने करके दिखाया ध्यान, योग
उज्जैन। शासकीय बालगृह एवं बालिका गृह लालपुर में विक्रम विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के अंतर्गत पीजी योग एजुकेशन के छात्र-छात्राओं द्वारा दस दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन सोमवार को हुआ।
दिलीप भार्गव के अनुसार शिविर के समापन पर दस दिनों तक प्रशिक्षकों से सीखे विभिन्न योगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान आदि का प्रदर्शन बालक एवं बालिका गृह के बच्चों ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष एस.के. मिश्रा, योग प्रशिक्षक बिंदूसिंह पंवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर संजय चौकसे, अर्चना तिवारी, रोशन कार, शिखा जायसवाल, रोशनी जायसवाल, श्वेता पंवार, दीपक राठौर, रीना राठौर आदि मौजूद रहे। संचालन दिलीप भार्गव ने किया।