top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री गुजराती समाज उज्जैन के अध्यक्ष बने संजीव पटेल

श्री गुजराती समाज उज्जैन के अध्यक्ष बने संजीव पटेल



विकास परिषद के 7 और मित्र मंडल के 2 उम्मीदवार निर्वाचित होने के बाद आपसी सहमति से चुने पदाधिकारी
उज्जैन। श्री गुजराती समाज उज्जैन के चुनाव में 7 उम्मीदवार विकास परिषद और 2 उम्मीदवार मित्र मंडल के निर्वाचित होने के बाद निर्वाचित उम्मीदवारों ने आपसी सहमति से समाज के पदाधिकारियों का चयन किया। 
संजय आचार्य और नीरव शाह ने बताया कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष संजीव पटेल (अमीन), उपाध्यक्ष भरत पांचाल, सचिव कमलेश पटेल, सहसचिव भूपेंद्र शाह, कोषाध्यक्ष रविन्द्र जेठवा चुने गए। वहीं सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष नीरव शाह, शिक्षण समिति अध्यक्ष संजय आचार्य, नई सड़क यात्रीग्रह अध्यक्ष उमेश दवे, नानाखेड़ा यात्रीग्रह अध्यक्ष यशवंत पटेल, भाड़ा समिति अध्यक्ष पुष्कर नायक, रसिक पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष गौरव त्रिवेदी, बांधकाम समिति अध्यक्ष रमण पटेल, रसिक पटेल चुने गए। इसके अलावा विशेष आमंत्रित (मानद) सदस्य के रूप में दीपक शाह, नवीन चावड़ा, मनसुख वाजार, संजीव जैन, जयंती पटेल का चयन किया गया। वहीं प्रचार प्रसार समिति (ऑफिसियल पीआरओ)  के रूप में संजय आचार्य, नीरव शाह का चयन किया गया।

Leave a reply