top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव कार्यों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय में अनिवार्यत: रहें

चुनाव कार्यों में तैनात अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय में अनिवार्यत: रहें


 

उज्जैन | संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी मप्र श्री राजेश कौल ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये हैं कि उनके अधीन चुनाव कार्यों में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय में अनिवार्यत: रहें, यह सुनिश्चित किया जाये।
    उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के तहत नामावली का अद्यतन, ईवीएम, वीवीपेट मशीनों की तैयारी, मतदान केन्द्रों में एएमएफ, कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, शिकायतों का निराकरण, व्यय नियंत्रण आदि कार्यों में जिले के अनेक अधिकारी और कर्मचारी जैसे- बीएलओ, आरक्षक, पटवारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी आदि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। इन सभी अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा प्रतिदिन और लगातार कार्य किये जाने पर ही चुनाव का सफल क्रियान्वयन हो सकेगा। इसी तारतम्य में यह जरूरी है कि वे अपने-अपने मुख्यालय/कार्यस्थल पर रहकर चुनाव का कार्य सम्पादित करें।

Leave a reply