मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 17 अप्रैल को
उज्जैन | लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत चतुर्थ चरण के मतदान (दिनांक 19 मई 2019) के संबंध में जिले में की जारी तैयारियों के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक का आयोजन 17 अप्रैल बुधवार को सायं 5 बजे से बृहस्पति भवन में किया गया है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री शशांक मिश्र करेंगे। बैठक में सभी संबंधितों से निर्धारित समय पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।