top header advertisement
Home - उज्जैन << सिंधु मेले में झूमा सिंधी समाज, 5 हजार से अधिक समाजजन हुए शामिल

सिंधु मेले में झूमा सिंधी समाज, 5 हजार से अधिक समाजजन हुए शामिल


 
उज्जैन। सिंधु जागृत समाज एवं सिंध यूथ फेडरेशन के नेतृत्व में दशहरे मैदान पर आयोजित सिंधु मेले में विश्व प्रसिद्ध सिंधी गायक परमानंद प्यासी द्वारा सिंधी भजनों की धमाकेदार शुरुआत जिओ सिंधी गाने के साथ की। जिससे समाजजन झूम उठे। संगीत के साथ-साथ नाचने लग।े जिओ निंजा सिंधी सिंधी गानों पर समाज जन झूमते रहे। देश विदेश में 15000 से ज्यादा कार्यक्रम दे चुके परमानंद प्यासी के साथ हारमोनियम पर गुरमुख दास भी बीच-बीच में लोगों को गुनगुनाते रहे। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सिंधी गायिका सोनिया निहलानी ने डीजे दिल वालों की प्रस्तुति दी जिसमें महिलाएं झूम उठी। आपने पूरे कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज से महिलाओं और बच्चों को गुनगुनाने पर मजबूर किया। 5000 से ज्यादा सिंधी समाज ने इस मेले का आनंद लिया।
प्रचार सचिव दीपक राजवानी के अनुसार समाज के संरक्षक शिवा कोटवानी, अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, संयोजक महेश परयानी के नेतृत्व में आयोजित मेले में सर्वप्रथम भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता की 220 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात व्यंजन प्रतियोगिता में विजेता 250 से ज्यादा महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। सिंधु सभा महिला शाखा की प्रमुख पुष्पा कोटवानी के नेतृत्व में बढ़-चढ़कर महिलाओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। भगवान झूलेलाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत समाज के संत आत्मदास महाराज ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डाॅ. मोहन यादव, अनिल फिरोजिया, महेश सोनी, महेश परमार थे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर दीपक ज्ञानचंदानी, जीतू सेठिया, विजय भागचंदानी, विनोद मूलचंदानी, डॉ. मीना वाधवानी, तुलसीदास राजवानी, मुकेश सेवारामानी, अशोक राजवानी, जयराम सोनेजा, जवाहर सनमुखानी। किशन भाटिया, लालचंद आहूजा, घनश्याम दासवानी, तुलसी राजवानी, रमेश गजरानी, होतचंद सेठिया, राजकुमार परसवानी, महेश्वर गंगवानी, दयाराम कुकरेजा, वीरकुमार ममनानी, मोना चावला, नीलम माखीजानी, स्वाति गजरानी आदि समाजजन मौजूद थे। संचालन डॉ मीना वाधवानी और महेश गंगवानी ने किया आभार गोपाल बलवानी ने माना।  

Leave a reply