साईमंदिर में हुआ महाप्रसादी का आयोजन, पक्षियों के लिए सकोरे वितरित
उज्जैन। अलखधाम नगर स्थित श्री सांई बाबा मंदिर में रविवार को महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इसके साथ ही पक्षियों के दाना पानी के लिए सकोरे भी वितरित किये गये।
ट्रस्टी ओम बंसल, हुकुमचंद सोनी एवं प्रकाश सिंघल ने बताया कि प्रतिवर्ष रामनवमी के दूसरे दिन अलखधाम साईमंदिर में महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार शाम बाबा की महाआरती की गई। इस अवसर पर हाईकोर्ट जस्टिस जेपी गुप्ता के आतिथ्य में गर्मी के मौसम में पक्षियों को दाना पानी हेतु सकोरे वितरित किये गये। इस अवसर पर ओम बंसल, प्रकाश सिंघल, रमेश परवार, हुकुमचंद सोनी आदि मौजूद रहे। महाआरती के पश्चात हुए भंडारे में हजारों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की।