top header advertisement
Home - उज्जैन << अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन 28 को

अग्रवाल समाज का परिचय सम्मेलन 28 को


 
3 हजार से ज्यादा रिश्ते एक ही जगह रहेंगे उपलब्ध-निःशुल्क होगा परिचय सम्मेलन
उज्जैन। अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का एक दिवसीय अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन 28 अप्रैल को अग्रवाल भवन में आयोजित किया जा रहा है। परिचय सम्मेलन में मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से भी अग्र बंधु आएंगे।
अभा अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि संस्था द्वारा अलग-अलग शहरों में जाकर परिचय सम्मेलन आयोजित कर अनेक रिश्ते तय करवाए जा चुके हैं। इसी श्रृंखला में 53वां परिचय सम्मेलन उज्जैन में होने जा रहा है। उज्जैन की संस्था अग्रवाल बायोडाटा बैंक के सहयोग से होने वाले इस परिचय सम्मेलन की विशेषता यह है कि यह पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। सम्मेलन में आने वाले अग्रबंधुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सम्मेलन में निःशुल्क प्रविष्टि 20 अप्रैल तक दर्ज होगी तथा परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। 500 से अधिक पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। सम्मेलन स्थल पर रिश्ते तय करवाने वाले बुजुर्गों एवं विशेषज्ञों की टीम रहेगी जो संबंध तय करवाने में मदद करेगी। सम्मेलन की सफलता के लिए पहली बार संस्था के पास मौजूद 3 हजार से अधिक बायोडाटा सम्मेलन स्थल पर मौजूद रहेंगे जो विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिजनों द्वारा मांगे जाने पर न सिर्फ निःशुल्क दिये जाएंगे बल्कि आपस में समन्वय भी करवाया जाएगा। सम्मेलन की सफलता के लिए सरोज अग्रवाल, विनी अग्रवाल, मधु गोयल, लता चैधरी, मालती गोयल, बबीता अग्रवाल, सीमा चैधरी, राजेश एरन, पुरूषोत्तम मोदी, राजेश अग्रवाल, अजय गर्ग, मुकेश हरभजनका, सुरेन्द्र अग्रवाल, विजय अग्रवाल, विजय गर्ग, मनसुखलाल मित्तल, महेन्द्र, राधेश्याम अग्रवाल आदि की समन्वयक टीम बनाई गई है जो रिश्ते तय करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका में रहेंगे। 

Leave a reply