मां बगलामुखी देवी के 14वें पुरश्चरण की हुई पूर्णाहुति
उज्जैन। पीतांबरा ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल द्वारा नवरात्रि दौरान मां बगलामुखी देवी का 14वां पुरश्चरण पूर्ण किया गया। जिसकी पूर्णाहुति ऋषिनगर मेंं हुई।
ज्योतिषाचार्य अर्चना सरमंडल के अनुसार मां बगलामुखी अष्टम महाविद्यालय स्वर्ण आसन पर विराजित हैं। इनकी पूजा अधिकतर राजतंत्र में प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए करते हैं। मां में अरिष्ट ग्रह स्तंभन की शक्ति हैं इनकी पूजा करने से धन-धान्य, सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पूर्णाहुति करते समय अर्चना सरमंडल ने माता रानी से भारत देश में सुख और शांति के साथ निरोगी काया, लंबी आयु की प्रार्थना की। पूर्णाहुति में में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।