बाबा साहेब की जयंती पर कांग्रेस ने दी पुष्पांजलि
मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का विनाश करने पर तुली, भगवान महाकाल ऐसे तानाशाह प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि दें- मनोहर बैरागी
उज्जैन। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पैनलिस्ट राजेश तिवारी के अनुसार इस अवसर पर उज्जैन लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं चुनाव संचालक मनोहर बेरागी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाकर हमारे देश के हर वर्ग, हर असहाय को उनके अधिकार दिए हैं उसी से देश अनेकता में एकता की परिभाषा को परिभाषित करते हुए आजादी के बाद से सभी धर्म समुदाय के बीच आपसी भाईचारा एवं स्नेह बनाए हुए हैं। देश में विखंडन करने वाली भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार संवैधानिक मूल्यों का हास करते हुए संवैधानिक संस्थाओं का विनाश करने पर तुली है। आज के इस अवसर पर मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि ऐसे तानाशाह प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि दें कि वह संविधान के नियम कायदों में रहकर देश की जनता की सेवा करें ना कि सत्ता के लालच में संविधान का अपमान करें। लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय ने भी उद्बोधन दिया। इस अवसर पर डॉ बटुकशंकर जोशी, सत्यनारायण पंवार, महेश परमार, विधायक अनंतनारायण मीणा, जितेंद्र गोयल, रवि राय, दीपक मेहरा, करण कुमारिया, भरत पोरवाल, अंजू जाटवा, देवव्रत यादव, सुरेंद्र मरमट, जितेंद्र तिलकर, कैलाश बिसेन, राजकुमार खलीफा, राकेश गिरजे, भगवान खांडेकर, चुन्नीलाल धारिया, पुरुषोत्तम नागराज, वंदना मिमरोट, संजय बाली, अरुण वर्मा, भैरू सिंह, अजय राठौर, बाबूलाल गोठवाल, हरिशंकर मरमट, डॉ. धवन, सोहनलाल लोदवाल, प्रभूलाल कबाड़ी, सुरेश वासनिक, मनोहर चावंड आदि मौजूद रहे।