top header advertisement
Home - उज्जैन << रामनवमी पर नगर भ्रमण पर निकली साईबाबा की पालकी

रामनवमी पर नगर भ्रमण पर निकली साईबाबा की पालकी



मंदिर को फूलों, रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया-महाआरती में हजारों भक्त हुए शामिल, आज महाप्रसादी का आयोजन
उज्जैन। रामनवमी के उपलक्ष्य में अलखधाम नगर स्थित श्री सांई बाबा मंदिर से बाबा की पालकी निकाली गई। ढोल नगाड़ों, बैंड बाजे के साथ निकली पालकी के साथ हजारों भक्त भी चल समारोह में शामिल हुए। 
ट्रस्टी ओम बंसल, हुकुमचंद कछवाय एवं प्रकाश सिंघल ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर बाबा मंदिर को फूलों, रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। शाम को जबलपुर हाईकोर्ट न्यायाधीश जे.पी. गुप्ता एवं डीजे श्यामाकांत कुलकर्णी के आतिथ्य में बाबा की महाआरती हुई। तत्पश्चात प्रतिवर्षानुसार सांईबाबा की पालकी नगर भ्रमण पर निकली। मंदिर से शास्त्रीनगर, सिंधी कॉलोनी, सांवेर रोड़, अलखधाम नगर होते हुए पालकी पुनः मंदिर पहुंची। रास्ते भर प्रसाद का वितरण हुआ एवं विभिन्न स्थानों पर पालकी का पूजन किया गया। ओम बंसल ने बताया कि आज 14 अप्रैल रविवार को शाम 6 बजे महाआरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। 

Leave a reply