बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की मांग
उज्जैन। पिछले दिनों मंदसौर में सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना से सम्पूर्ण समाज और लोगों में रोष है। ऑल इंडिया इमॉम्स कोन्सिल के राज्य अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद असलम इशाअती ने इस वैहशियाना घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से राष्ट्र मे अशांती और लौगों में असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। बार-बार एसी घटनाओं की वजह से हमारा राष्ट्र विश्वस्तर पर कलंकित हो चुका है, इसलिए लोग एसी घटनाओं में हस्तक्षेप करके शासन पर अपराधी के खिलाफ कडी कानूनी कार्यवाही के लिए दबाव बनाएं। राज्य अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को फांसी की सज़ा दी जाए और इस प्रकरण को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाकर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। साथ ही ऑल इंडिया इमॉम्स कौन्सिल के राज्य महासचिव मौलाना असलम मेवाती ने कहा के इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। उन्होने कहा के मासूम बालिका को सरकार पांच लाख मुआवज़ा भी दे। साथ ही आरोपी का समर्थन करने वालों पर भी कठोर कार्यवाही की जाए।