भाजपा खेल रही मजदूरों के साथ राजनीतिक खेल
90 दिन पहले बनी कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन भाजपा का ढोंग-भाजपा झूठी और गुमराह करने वाली पार्टी
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी झूठी और गुमराह करने वाली पार्टी है। उक्त वक्तव्य देते हुए शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि उज्जैन भारतीय जनता पार्टी के नेता मिल मजदूरों के साथ राजनीतिक खेल खेल रहे है चुनाव सामने है तो मजदूरों के लिए 90 दिन पहले बनी कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन दे रहे हैं और प्रदर्शन का ढोंग रच रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तब वर्ष 2004 में उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को मजदूरों का पैसा देने के लिए आदेश पारित कर दिया गया था तब इन्होंने मजदूरों का पैसा नहीं दिया और न्यायालय के आदेश के विरुद्ध डबल बेंच में अपील कर दी डबल बेंच में भी सरकार हार गई और मजदूरों के हित में निर्णय हुआ। तब भी बेशर्म सरकार मजदूरों का पैसा और हक देने के बजाय सुप्रीम कोर्ट में अपील करने चली गई अब जब सुप्रीम कोर्ट से 27 फरवरी को निर्णय हुआ और सरकार कांग्रेस की है तो यह लोग मजदूरों को भ्रमित करने के लिए आंदोलन करने की धमकी दे रहे हैं जबकि अगर इनको मजदूरों का पैसा देना ही था या इनकी नियत में खोट नहीं था तो 14 साल तक इन्होंने कानूनी मामलो में इसको क्यों उलझा के रखा और अपील पर अपील क्यों करते रहे। इनके ढोंग और नौटंकी का पर्दाफाश मजदूर संघ ने स्वयं ही कर दिया और कहा कि उन्हें वर्तमान सरकार पर पूरा भरोसा है और कांग्रेस की सरकार उनका पैसा जरूर देगी। भाजपा नेताओं की नियत में खोट है और इनके नेता केवल मजदूरों के ऊपर चुनाव के समय राजनीति कर रहे हैं।