top header advertisement
Home - उज्जैन << सद्भावना मल्लखंब एवं योग स्पर्धा संपन्न

सद्भावना मल्लखंब एवं योग स्पर्धा संपन्न



उज्जैन। मध्यप्रदेश मल्लखंब एसोसिएशन एवं भारतीय मल्लखंब महासंघ के संस्थापक स्व. डॉ. बमशंकर जोशी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विक्रमादित्य मल्लखंब अकादमी उज्जैन योग संघ एवं दीप ज्योति हेल्थ एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सद्भावना मल्लखंब एवं योग स्पर्धा का आयोजन किया गया। 
मल्लखंब कोच मोहनलाल धाकड़ के अनुसार प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं की एवं स्व. बमशंकर जोशी को श्रध्दासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. नागेश शिंदे, डॉ. शरद नागर, डॉ. निश्छल यादव, डॉ. डी.डी. बेदिया, सतीश यादव, जाहिद नूर एडवोकेट, गोपाल व्यास, अजय विपट, तेजकरण मालवीय, लीलाधर कहार, ललित बम, दीपक जैन, अंतिम चतुर्वेदी, मनीषशंकर जोशी, योगेश मालवीय, के.एस. श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन मोहनलाल धाकड़ ने किया। 

Leave a reply