top header advertisement
Home - उज्जैन << गरीब बच्चियों की पढ़ाई का जिम्मा लेने वाले जैकी श्राफ के फैन का किया सम्मान

गरीब बच्चियों की पढ़ाई का जिम्मा लेने वाले जैकी श्राफ के फैन का किया सम्मान



उज्जैन। जरूरतमंद बच्चों की स्कूल फीस, ड्रेस, पुस्तक आदि प्रदान कर मदद करने वाले फिल्म अभिनेता जैकी श्राफ और उनके बेटे टाईगर श्राफ के बिग फैन रवि का उनकी अनूठी समाजसेवा के लिए अभिनंदन किया गया। 
रवि ने बताया जैकी श्राफ मानव सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म मानते हैं, उनसे प्रभावित होकर ही रवि वर्ष भर में कई आयोजन करते हैं। इस बार रवि ने जैकी श्राफ, टाईगर श्राफ के नाम से जो बच्चे घर परिवार की परेशानी से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं उन बच्चों की स्कूल फीस, पुस्तक, ड्रेस दिलाने का जिम्मा रवि ने लिया है। रवि अभी तक 20 बच्चों को यह सेवा दे चुके हैं। जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए रवि ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। रवि की इस सेवा को देख समाजसेवियों ने रवि का सम्मान किया।

Leave a reply