गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 160 अंक चढ़कर बंद
मुंबई। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 160 अंकों की तेजी के साथ 38,767 पर और निफ्टी 46 अंकों की तेजी के साथ 11,643 पर बंद हुआ।
गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी नजर आई थी और सेंसेक्स 21.66 अंकों की तेजी के साथ 38,607 पर और निफ्टी 12 अंकों के उछाल के साथ 11,596.70 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 5 मिनट पर जापान का निक्केई 0.60 फीसद की तेजी के साथ 21841 पर, चीन का शांघाई 0.27 फीसद की गिरावट के साथ 3181 पर, हैंगसेंग 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 29779 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.19 फीसद की तेजी के साथ 2228 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.05 फीसद की गिरावट के साथ 26143 पर और नैस्डैक 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 7947 के स्तर पर बंद हुआ था।